भारत के 78वे स्वतंत्रता दिवस पर दिनांक, 15 अगस्त 2024 को एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी, कानपुर में निदेशक, डॉ राकेश कुमार वर्मा द्वारा भारत का तिरंगा झंडा फेहेराया गया ।
स्वाधीनता के इस पावन पर्व पर एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के मुख्य भवन के रिसेप्शन एरिया के सुंदरीकरण करवाने वाले विजय सेठ जी एवं उनके परिवार को भी पुरस्कृत किया गया ।
इसके साथ ही भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे निदेशक महोदय के विगत 1 साल के कार्यकाल में किए गए प्रगति के कार्यों का अवलोकन किया गया, साथ ही, निदेशक महोदय ने संस्थान के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से भविष्य की रणनीति भी साझा की।
इस कार्यक्रम में संस्थान के 2 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।निदेशक महोदय, डॉ राकेश कुमार वर्मा द्वारा संस्थान में उपचाररत मरीजों को फल एवं मिष्ठान भी वितरित किए गए।
दिनांक 08 अगस्त 2024 को, एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी, कानपुर के परिसर में स्थित महादेव के मंदिर में सावन के पावन अवसर पर श्री दयानंद एवं समस्त ओ टी स्टाफ द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया।
निदेशक, डॉ राकेश कुमार वर्मा ने समस्त स्टाफ सहित मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की एवं बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्विद्यालय से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुपालनार्त एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलोजी में 14 अगस्त 2024 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाने के साथ साथ हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया ।
रैली का उद्देश्य छात्र छात्राओं, युवाओं एवं नागरिकों के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना था। समस्त छात्र छात्राओं, शिक्षको एवं कर्मचारियों ने रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दिनांक 21 जून 2024, अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलोजी, कानपुर में योग के महत्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं पैरामेडिकल छात्र छात्राओं ने मिल कर योगासन कार्यक्रम में योगाभ्यास भी किया।
दिनांक 21 जून 2024, अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलोजी, कानपुर में योग के महत्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं पैरामेडिकल छात्र छात्राओं ने मिल कर योगासन कार्यक्रम में योगाभ्यास भी किया।
दिनांक 21 जून 2024, अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलोजी, कानपुर में योग के महत्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं पैरामेडिकल छात्र छात्राओं ने मिल कर योगासन कार्यक्रम में योगाभ्यास भी किया।
*एल पी एस इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी, कानपुर* में दिनांक 23-05-24 को पुनर्नवा फाउंडेशन द्वारा संस्थान में आए 600 से अधिक मरीजों को फलों का वितरण किया गया।
*एल पी एस इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी, कानपुर* में दिनांक 23-05-24 को पुनर्नवा फाउंडेशन द्वारा संस्थान में आए 600 से अधिक मरीजों को फलों का वितरण किया गया।
श्री राम जन्म भूमि मंदिर, अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर दिनाँक 22 जनवरी 2024 को *एल पी एस इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी, कानपुर* में हाई डेफिनिशन *30x15 ft. की एल ई डी स्क्रीन* की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन संस्थान के *निदेशक, डॉ राकेश कुमार वर्मा* द्वारा संस्थान पर बनी डॉक्यूमेंट्री चला कर किया गया।
संस्थान के निदेशक, डॉ राकेश कुमार वर्मा ने नव ग्रह पूजन, राम दरबार की पूजा एवं एल ई डी स्क्रीन पर सीधे अयोध्या से हो रहे सजीव प्रसारण में राम लला की भी आरती की। समारोह में उपस्थित भजन मंडली ने राम भजन एवं राम स्तुति से सभी को राम भक्ति में रम दिया।
अयोध्या में हो रहे राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तत्वावधान में संस्थान में *राम धुन, राम स्तुति, आरती एवं प्रसाद वितरण सहित एल ई डी स्क्रीन पर अयोध्या से सजीव प्रसारण* किया गया।
*गणतंत्र दिवस* के इस अवसर पर दिनांक, *26 जनवरी 2024* को *एल पी एस इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी, कानपुर* के *निदेशक, डॉ राकेश कुमार वर्मा* को *कमिश्नर ऑफ पुलिस, कानपुर नगर, श्री अखिल कुमार* ने अपने निवास में हाई टी पर आमंत्रित किया |
दिनांक 27 जनवरी 2024 को एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी, कानपुर के निदेशक, डॉ राकेश कुमार वर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा रोडवेज सेंट्रल वर्कशॉप में कर्मचारियों के हेल्थ चेकअप एवं हार्ट की समस्याओं पर गाइडेंस प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया।
भारत के 75वे गणतंत्र दिवस पर दिनांक, 26 जनवरी 2024 को एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी, कानपुर में निदेशक, डॉ राकेश कुमार वर्मा द्वारा भारत का तिरंगा झंडा फेहेराया गया साथ ही भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे निदेशक महोदय के 6 महीनो के कार्यकाल में किए गए प्रगति के कार्यों का अवलोकन किया गया, साथ ही, निदेशक महोदय ने संस्थान के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से भविष्य की रणनीति भी साझा की।
इस कार्यक्रम में संस्थान के 2 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
संप्रभुता के इस पावन उत्सव में संस्थान के किचन डिपार्टमेंट द्वारा पैरामेडिकल छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी बैग का वितरण किया गया।निदेशक महोदय, डॉ राकेश कुमार वर्मा द्वारा संस्थान में उपचाररत मरीजों को फल एवं मिष्ठान भी वितरित किए गए।
संप्रभुता के इस पावन उत्सव में संस्थान के किचन डिपार्टमेंट द्वारा पैरामेडिकल छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी बैग का वितरण किया गया।निदेशक महोदय, डॉ राकेश कुमार वर्मा द्वारा संस्थान में उपचाररत मरीजों को फल एवं मिष्ठान भी वितरित किए गए।
मानस संगम के ५५वे वार्षिक समारोह में श्री महेश त्रिवेदी जी विधायक, श्रीमती प्रमिला पांडेय जी, महापौर, श्रीमती नीलिमा कटियार जी, पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक की गरिमामई उपस्थिति रही।
Antarashtriya Nayayik Manavadhikar Sanrakshan organised Human Rights Day on 10th December 2023 at Hotel Downtown, Kanpur, where Dr. Rakesh Verma, Director, L.P.S. Institute of Cardiology was invited as the Chief Guest.
Mr. Kamal Srivastava, National Secretary, Human Rights Association, Mr. Ganesh Dixit, State President, Human Rights Association and Mr. Mahesh Kumar Srivastava, President, Human Rights Association Kanpur Nagar honoured him on the evening.
Mr. Kamal Srivastava, National Secretary, Human Rights Association, Mr. Ganesh Dixit, State President, Human Rights Association and Mr. Mahesh Kumar Srivastava, President, Human Rights Association Kanpur Nagar honoured him on the evening.
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, नई दिल्ली, (NBEMS) के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में NBEMS मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आज दिनांक 6-12-2023 को सुबह 9:30 बजे देश भर में आयोजित 'CPR जागरूकता कार्यक्रम' में हृदय रोग संस्थान के डॉक्टर्स, रेजिडेंट्स, स्टाफ एवं पैरामेडिकल छात्रा छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
यह कार्यक्रम डा माधुरी प्रियदर्शी, विभागाध्यक्ष, कार्डियक एनेस्थीसिया, के निरीक्षण में डा बृजेश पांडेय, सहायक आचार्य, कार्डियक एनेस्थीसिया, द्वारा संपन्न कराया गया।
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, नई दिल्ली, (NBEMS) के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में NBEMS मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आज दिनांक 6-12-2023 को सुबह 9:30 बजे देश भर में आयोजित 'CPR जागरूकता कार्यक्रम' में हृदय रोग संस्थान के डॉक्टर्स, रेजिडेंट्स, स्टाफ एवं पैरामेडिकल छात्रा छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
यह कार्यक्रम डा माधुरी प्रियदर्शी, विभागाध्यक्ष, कार्डियक एनेस्थीसिया, के निरीक्षण में डा बृजेश पांडेय, सहायक आचार्य, कार्डियक एनेस्थीसिया, द्वारा संपन्न कराया गया।
A *CME workshop program* was organised today, 25-11-2023, on the topic *'Biostatistics & Sampling'* which aimed to simplify basic concepts pertaining to the subject. The CME workshop program was actively attended by Faculty members, residents & paramedical students as well.
On 1st December, 2023, in an effort to increase the biochemical testing efficiency in the Institute, a fully automated *Selectra ProM benchtop system* was installed in the 24x7 lab.
*एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी कानपुर* में आज दिनांक 06-12-2023 को *भारत रत्न बाबा साहब डाo भीमराव अंबेडकर* की *67वे परिनिर्वाण दिवस* पर सभा आयोजित की गई।
*एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी कानपुर* में आज दिनांक 06-12-2023 को *भारत रत्न बाबा साहब डाo भीमराव अंबेडकर* की *67वे परिनिर्वाण दिवस* पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए एवं डा माधुरी प्रियदर्शी, विभागाध्यक्ष, कार्डियक एनेस्थीसिया द्वारा सभा में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को बाबा साहब के विचारो से अवगत कराया गया।
*एल पी एस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी कानपुर* में आज दिनांक 06-12-2023 को *भारत रत्न बाबा साहब डाo भीमराव अंबेडकर* की *67वे परिनिर्वाण दिवस* पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए एवं डा माधुरी प्रियदर्शी, विभागाध्यक्ष, कार्डियक एनेस्थीसिया द्वारा सभा में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को बाबा साहब के विचारो से अवगत कराया गया।
उत्तर प्रदेश विधान सभा की याचिका समिति की प्रथम उप समिति मा ० अध्यक्ष, विधानसभा की अध्यक्षता में दिनांक 20 नवंबर 2023 को कानपुर नगर स्थित संस्थानों के प्रमुख के साथ हुई बैठक से पूर्व, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग मा ० पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा हृदय रोग संस्थान का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव महोदय ने हृदय रोग संस्थान में हो रहे कार्य को उत्कृष्ट श्रेणी का बताया और कार्य के प्रति पूर्ण संतुष्टि प्रकट की एवं भविष्य में इसके प्रगति हेतु विभिन्न सुझावों पर निदेशक महोदय से परिचर्चा की ।
हृदय रोग संस्थान के उत्कृष्ट कार्य एवं प्रगति पर याचिका समिति के सामने वार्तालाप हुआ और याचिका समिति के अध्यक्ष माननीय श्री सतीश महाना जी एवं समिति के अन्य सदस्यों द्वारा कार्डियोलॉजी के कार्य को प्रदेश में श्रेष्ठतम बताया और भविष्य में इस संस्थान को शीर्षस्त ऊंचाई पर ले जाने हेतु विभिन्न विषयों पर परिचर्चा हुई।
हृदय रोग संस्थान में दिनाँक ३ व ४ नवम्बर २०२३ को जटिल एंजियोप्लास्टी पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।.
आज, दिनांक 3 November 2023 को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित जागरण हेल्थकेयर एंड वेलनेस अवार्ड प्रोग्राम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में हृदय रोग संस्थान के निदेशक, डा राकेश कुमार वर्मा को आमंत्रित किया गया ।.
प्रोग्राम में कानपुर महानगर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों का सम्मान किया गया जिन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में अपना अतुल्य योगदान दिया है।.
हृदय रोग संस्थान में दिनाँक ३ व ४ नवम्बर २०२३ को जटिल एंजियोप्लास्टी पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।इस वर्कशॉप में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ पद्मश्री अवार्डी डा० ए०बी० मेहता संस्थान परिसर की कैथ लैब में जटिल एंजियोप्लास्टी करने के साथ -साथ यहाँ के चिकित्सकों को भी इस तरह के प्रोसीजर करने के लिये प्रशिक्षित किया।.
आज दिनांक 31-10-2023 को संसदीय कार्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, मा0 सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा हृदय रोग संस्थान का औचक निरीक्षण किया गया ।
हृदय रोग संस्थान के डायरेक्टर डा राकेश कुमार वर्मा द्वारा माननीय मंत्री जी का स्वागत किया गया ।.
माननीय मंत्री जी ने संस्थान में भर्ती मरीजों का हाल चाल लिया एवं संस्थान में हो रहे उपचार सेवाओं एवं साफ सफाई सहित समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और उन्हें सराहा ।
on 14th October 2023, members of the Inner Wheel Club New Kanpur felicitated Prof. Dr. Rakesh Verma sir, Director, L.P.S Institute of Cardiology & donated stretchers, wheelchairs, stethoscopes & bedsheets to the Institute in an attempt to aid in patient care services.
Dainik Jagran Group organised the inauguration of Shri Purnachand Charitable Health Counseling Center in collaboration with Muskuraye Kanpur in the special presence of Shri Mahendra Mohan Gupta, Chairman and Managing Director, Dainik Jagran Group on Sunday, October 8, 2023 at Jagran Awas where Dr. Rakesh Verma, Director, was invited as the CHIEF GUEST for the event.
Dainik Jagran Group organised the inauguration of Shri Purnachand Charitable Health Counseling Center in collaboration with Muskuraye Kanpur in the special presence of Shri Mahendra Mohan Gupta, Chairman and Managing Director, Dainik Jagran Group on Sunday, October 8, 2023 at Jagran Awas where Dr. Rakesh Verma, Director, was invited as the CHIEF GUEST for the event.
Dainik Jagran Group organised the inauguration of Shri Purnachand Charitable Health Counseling Center in collaboration with Muskuraye Kanpur in the special presence of Shri Mahendra Mohan Gupta, Chairman and Managing Director, Dainik Jagran Group on Sunday, October 8, 2023 at Jagran Awas where Dr. Rakesh Verma, Director, was invited as the CHIEF GUEST for the event.
हृदय रोग संस्थान में दिनांक 02-10-2023 को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती तथा 'अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस' के अवसर पर संस्थान के OPD block में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में निदेशक डा राकेश कुमार वर्मा ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
हृदय रोग संस्थान में दिनांक 02-10-2023 को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती तथा 'अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस' के अवसर पर समस्त अधिकारी/ कर्मचारी एवं पैरामेडिकल छात्रों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में निदेशक डा राकेश कुमार वर्मा ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
हृदय रोग संस्थान में दिनांक 02-10-2023 को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती तथा 'अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस' के अवसर पर समस्त अधिकारी/ कर्मचारी एवं पैरामेडिकल छात्रों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में निदेशक डा राकेश कुमार वर्मा ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
हृदय रोग संस्थान में दिनांक 02-10-2023 को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती तथा 'अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस' के अवसर पर समस्त अधिकारी/ कर्मचारी एवं पैरामेडिकल छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निदेशक डा राकेश कुमार वर्मा ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उनका स्मरण करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों ने अहिंसा एवं शांति की प्रतिज्ञा ली।
सिग्नेचर परिवार सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति द्वारा आयोजित श्री
गणेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, प्रोफेसर डॉक्टर राकेश वर्मा,वर्मा, हृदय रोग संस्थान, कानपुर को आमंत्रित किया गया ।
सिग्नेचर परिवार सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति द्वारा आयोजित श्री
गणेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, प्रोफेसर डॉक्टर राकेश वर्मा,वर्मा, हृदय रोग संस्थान, कानपुर को आमंत्रित किया गया ।
UPISACON 2023 के अन्तर्गत दि0 22.09.2023 को डिपार्टमेन्ट ऑफ कार्डियक एनेस्थीसिया एवं ISA Kanpur City Branch द्वारा S.H.O.C.K. (SEEKING HEMODYNAMIC OPTIMISATION through CONSOLIDATED KNOWLEDGE : HEMODYNAMIC MONITORING and TEE) विषय पर एक वर्कषाप का आयोजन किया गया।
UPISACON 2023 के अन्तर्गत दि0 22.09.2023 को डिपार्टमेन्ट ऑफ कार्डियक एनेस्थीसिया एवं ISA Kanpur City Branch द्वारा S.H.O.C.K. (SEEKING HEMODYNAMIC OPTIMISATION through CONSOLIDATED KNOWLEDGE : HEMODYNAMIC MONITORING and TEE) विषय पर एक वर्कषाप का आयोजन किया गया।
Jagran group recognized & honoured Dr. Rakesh Kumar Verma, Director, L.P.S. Institute of Cardiology, Kanpur
Jagran group recognized & honoured Dr. Rakesh Kumar Verma, Director, L.P.S. Institute of Cardiology, Kanpur, for his magnificent contribution towards upliftment of society & nation building at large.
A lecture on Medical Paper Writing was organized on 09-09-23 from 02:30 pm to 03:30 pm in the Institute.
A lecture on Medical Paper Writing was organized on 09-09-23 from 02:30 pm to 03:30 pm in the Institute..
Teachers Day celebrations at LPS Institute of Cardiology.
Teachers Day celebrations at LPS Institute of Cardiology.
Teachers Day celebrations at LPS Institute of Cardiology
On 30-08-2023, students from B.N.S.D. Shiksha Niketan celebrated the festival of Rakshabandhan by honoring Dr. Rakesh Kr. Verma, Director.
The students tied rakhis as a mark of gratitude towards sir for being the ‘savior in society’ by saving lives of patients who are suffering from serious heart diseases.
दिनांक 02-09-2023 को दुर्गाप्रसाद विद्यानिकेतन में आयोजित 'दुर्गाप्राद मेधा शिखर सम्मान - 2023' में माननीय डा राकेश कुमार वर्मा, निदेशक, हृदय रोग संस्थान को आचार्य पद्मेश द्वारा आमंत्रित किया गया।
मंच पर माननीय श्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ मंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट एवं चर्चा करते हुऐ